हाईटेक होगा यूपी का विधानसभा चुनाव, 'स्पेशल एप' तैयार

चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव में इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करेगा। पूरा चुनाव प्रबंधन एप के जरिए किया जाएगा। आयोग ने इसके लिए समाधान, सुविधा, सुगम व सुलेखा नाम से चार एप बनाए हैं।
'सुविधा' से मिलेगी रैली की इजाजत
चुनाव के दौरान राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी अपने कार्यालय खोलने व चुनाव रैली आयोजित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 'सुविधा' नाम से वेब एप्लीकेशन बनाई गई है।
'सुगम' से होगा वाहनों का प्रबंधन
अभी तक चुनाव के दौरान वाहनों को लेकर जिलों में काफी मारामारी रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 'सुगम' एप्लीकेशन से वाहनों का सारा प्रबंधन किया जाएगा। चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के लिए रेंडमाइजेशन भी कंप्यूटर एप्लीकेशन के जरिए होगा।
'सुलेखा' से टेंट व फर्नीचर का प्रबंधन
'सुलेखा' एप्लीकेशन से चुनाव में टेंट व फर्नीचर का प्रबंधन किया जाएगा। जिला स्तर पर अफसर इसके जरिए अपनी जरूरत वेंडर के पास भेजेंगे, जो मौके पर टेंट व फर्नीचर पहुंचाएंगे। इसके लिए जिला स्तर के अलावा प्रदेश स्तर पर भी अफसरों के लॉगिन व पासवर्ड बनाए जा रहे हैं।
'समाधान' में कर सकेंगे शिकायत
'समाधान' वेब एप्लीकेशन के जरिए चुनाव से जुड़ी शिकायतें की जा सकेंगी। इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई, उस पर नजर भी रखी जा सकेगी। अफसर भी इन शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई की ऑनलाइन निगरानी कर सकेंगे।
इस पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय का कहना है कि इस बार एप के जरिए चुनाव में कई चीजों का प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए चार एप तैयार हो गए हैं। पोल डे मैनेजमेंट के अलावा कई और एप तैयार करवाए जा रहे हैं। इससे चुनाव में काफी आसानी होगी।