Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश में संत कबीर का स्मारक बनाने पर विचार कर रही है अखिलेश सरकार

प्रदेश में संत कबीर का स्मारक बनाने पर विचार कर रही है अखिलेश सरकार
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार संत कबीर का स्मारक बनाने पर विचार कर रही है ताकि इस इस कवि के अनुयायिओं को आकषिर्त किया जा सके.

एक सूत्र ने बताया कि यह स्मारक वाराणसी में कबीर चौराहा या मगहर में बनाया जा सकता है. मगहर में संत कबीर की अंत्येष्ठि की गई थी. सूत्र ने कहा कि 15वीं सदी के इस कवि को लेकर उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा.

सरकार की ओर से स्माकर बनवाने के बारे में यह विचार उस वक्त किया गया है जब हाल ही में संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने कुछ दिनों पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात की थी. मगहर संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र में पड़ता है.

सूत्र के अनुसार त्रिपाठी ने संत कबीर का स्मारक बनाने को लेकर राय रखी और इसके लिए सरकार से 80 करोड़ रूपये की मांग की है. त्रिपाठी ने प्रस्ताव दिया है कि स्मारक पर हर शाम विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा उनके नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए.

सूत्र ने कहा कि स्मारक के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा और इस काम को युद्धस्तर पर किया जाएगा ताकि चुनाव से पहले इस कदम के 'स्पष्ट संकेत' दिखने लगें. संस्कृति मंत्रालय के पास राजस्थान, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों से भी प्रस्ताव आए हैं जहां संत कबीर का किसी न किसी तरह से ताल्लुक था.

Next Story
Share it