Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नीतीश कुमार का पलटवार, 'राह चलते हर शख्स पर नहीं देता प्रतिक्रिया'

नीतीश कुमार का पलटवार, राह चलते हर शख्स पर नहीं देता प्रतिक्रिया
X

नई दिल्ली। जेल से जमानत पर रिहा माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कि पूरी दुनिया जानती है कि बिहार की जनता ने किसको जनादेश दिया है। नीतीश ने कहा कि मीडिया बेवजह शहाबुद्दीन जैसे लोग को अहमियत दे रही है। नीतीश ने कहा कि वह राह चलते हर शख्स के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देते।

बता दें कि जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आईबीएन7 से बातचीत के दौरान शहाबुद्दीन ने कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ परिस्थितियों के चलते मुख्यमंत्री बने। शहाबुद्दीन ने ये भी कहा थी कि उनके नेता सिर्फ लालू प्रसाद यादव है। शहाबुद्दीन ने ये भी कहा कि लालू यादव जनाधार वाले नेता हैं और नीतीश सिर्फ सदन में नेता हैं।

Next Story
Share it