तड़पता रहा मरीज, नहीं मिली एंबुलेंस, शख्स ने बाइक पर तोड़ा दम

मेरठ: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 102 और108 नंबर पर कॉल करने पर समाजवादी एंबुलेंस उपलब्ध होने का दावा करते हैं वहीं एक शख्स ने समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर दम तोड़ दिया.
मामला प्रदेश के मेरठ जिले का हैं जहां लिसाड़ी गेट के पास रहने वाले चांद नाम के शख्स को हार्टअटेक आ गया. जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सहायता मांगी लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिली. बाद में परिजन खुद मरीज़ चांद को बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चांद ने दम तोड़ दिया.
इतना ही नहीं चांद को न अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस मिली और न ही मौत के बाद शव घर ले जाने के लिए. घंटो इंतजार पर भी एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजन मोटरसाईकिल पर ही शव को लेकर घर आ गए. इस तरह की घटना ने एक बार फिर यूपी सरकार के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.