Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहाबुद्दीन ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, इस बार मधु कोड़ा से की तुलना

शहाबुद्दीन ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, इस बार मधु कोड़ा से की तुलना
X

बिहार के बाहुबली और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने शनिवार को जेल से बाहर आ गए हैं। रिहा होते ही शहाबुद्दीन ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुई उनकी तुलना झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से कर दी। शहाबुद्दीन ने लालु यादव को ही अपना नेता बताया। शनिवार को सैकड़ों गाड़ियों हजारों समर्थकों के साथ शहाबुद्दीन सीवान पहुंचे हैं।

मीडिया द्वारा नीतीश कुमार पर सवाल करने पर शहाबुद्दीन ने कहा कि वह परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। ऐसी स्थितियां बनी कि उन्हें प्रदेश की गद्दी मिली। यह कुछ ऐसा ही संयोग है जैसे झारखंड के मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री की गद्दी मिल गई थी। वहीं अपने बारे में उन्होंने कहा कि वह वह राजनैतिक आदमी है। जैसे लालू जेल गए और रिलीज हुए वैसे ही वह भी जेल गए और आज रिलीज हुए हैं।

नीतीश की सरकार में शामिल होने की संभावानाओं पर बाहुबली नेता ने कहा कि उन्होंने कभी नीतीश के नेतृत्व में काम नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे नेता लालू यादव हैं और नीतीश बिहार के सीएम हैं, इसपर कोई बहस नहीं है।

बता दें कि हत्या, रंगदारी, किडनैपिंग और तेजाब कांड के लिए कुख्यात रहे शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमानत मिली है।

क्यों जेल में बंद था शहाबुद्दीन

16 अगस्त 2004 को सीवान के गोशाला रोड में रहने वाले कारोबारी चंद्रकेश्वर प्रसाद के दो बेटों सतीश और गिरीश का अपहरण हुआ था। चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी के बयान के बाद जांच में शहाबुद्दीन का नाम सामने आया। इसके बाद किडनैप हुए सतीश और गिरीश के बड़े भाई राजीव रोशन ने अपनी गवाही में खुलासा किया था कि शहाबुद्दीन की मौजूदगी में उसके दोनों भाइयों को तेजाब में डूबोकर मार डाला गया था।

शहाबुद्दीन नवंबर 2005 से जेल में बंद थे। हाईकोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई। इसी बीच, 16 जून 2014 को अहम गवाह राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें शहाबुद्दीन और उनके बेटे ओसामा आरोपी हैं।

Next Story
Share it