कश्मीर में तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए 3 आतंकी

जम्मू: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई है. एक नहीं बल्कि तीन तीन जगहों से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है. सेना ने घुसपैठ की तीनों कोशिशों को नाकाम कर दिया है. हालांकि तीनों जगहों पर ऑपरेशन चल रहा है.
पहली घुसपैठ हंदवाडा के नौगाम सेक्टर में हुई. यहां पर तीन से चार आतंकियों की छिपे होने की खबर थी. सेना ने तीन विदेशी आतंकियों को मार गिराया है. 4 घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं. नौगाम में अभी सेना का अभियान जारी है.
दूसरी घुसपैठ की कोशिश गुरेज सेक्टर में हुई है. बक्तूर नाला इलाके में तीन से चार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है तीसरी घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के तंगधार सेक्टर में हुई है. यहां पर भी दो से तीन आतंकियो के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है.
वहीं जम्मू के पुंछ के अल्लाहपीर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. हमले में एक पुलिस कर्मी के शहीद होने की जानकारी मिल रही है.
पूंछ के अल्लापीर के एक घर में दो आतंकी घुसे हैं, इस घर को सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर लिया है. एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है. दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी है.