राहुल ने नहीं थामा अखिलेश की दोस्ती का हाथ, बोले- साइकिल पंक्चर हो गई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिलेश यादव की ओर से बढ़ाए गए दोस्ती के हाथ को नहीं थामा। जौनपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सपा सरकार को भी निशाने पर लिया।
मोदी से इतर सपा पर राहुल के बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन दिन पहले ही राहुल को अच्छा लड़का बताया था।
कहा था कि वह यूपी में ज्यादा आएंगे तो दोस्ती हो जाएगी। दो अच्छे लोग मिल जाएं तो दिक्कत क्या है?
'मोदी उद्योगपतियों का हाथ पकड़ते हैं किसानों का नहीं'
प्रधानमंत्री मोदी को अक्सर किसी न किसी देश में घूमते हुए देखा जा सकता है। ऐसा करने के बजाय वे यदि देश के भीतर ही लोगों की दशा सुधारने पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा हो।
नहीं गलती मोदी की दाल
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। विदेश से मंगाई जाने वाली महंगी दाल का जिक्र करते हुए उन्होंने मोदी की खिल्ली उड़ाई। बोले कि मोदी की तो दाल ही नहीं गलती। इस पर वहां मौजूद लोगों के बीच ठहाके गूंज गए।
कांग्रेस तोड़ने वाली नहीं जोड़ने वाली बनाएगी सरकार
वहीं, कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि सूबे में पिछले 27 साल की सरकारों ने प्रदेश में स्थापित कारखानों को बंद करने का काम किया है। सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है।
किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी का परिणाम है कि किसान व नौजवान दोनों बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सारे बंद कारखाने खोले जाएंगे। किसानों को सरकार का भरपूर सहयोग दिया जायेगा।
शीला दीक्षित ने शनिवार को यह बातें 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के सातवें चरण के तहत लखनऊ से सीतापुर की ओर रवाना होते हुए कहीं। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से शुरू हुई बस यात्रा का लखनऊ में ही करीब 16 स्थानों में स्वागत किया। इस मौके पर शीला ने कहा कि सूबे में जो सरकारें हैं वे समाज को जाति-धर्म व मजहब के नाम पर तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।
कांग्रेस ही ऐसी पार्टी हैं जिसने सभी वर्गों को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम तोड़ने वाली सरकारों को हटाकर जोड़ने वाली सरकार लाएंगे। यात्रा में शीला के अलावा संजय सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, जितिन प्रसाद सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।