Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कें

ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कें
X

उरई, झांसी, महोबा में गिट्टी, हमीरपुर में मौरंग के अवैध खनन के लिए शहर में तैनात प्रशासनिक, पुलिस और आरटीओ के अफसर भी जिम्मेदार हैं। इन जिलों से ट्रक मौरंग-गिट्टी लेकर आते हैं। इन ओवरलोड ट्रकों को सीज करने के बजाय उन्हें शहर की सीमा पार करने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जा रहा है। हालत यह है कि हमीरपुर में अवैध खनन करके लाई जा रही मौरंग घाटमपुर में डंप की जा रही है पर आज तक न तो खनन माफिया पकड़े गए और न ही मौरंग की नीलामी हो सकी।

हमीरपुर से रोज दो हजार ट्रक अवैध मौरंग लेकर लखनऊ, कानपुर, हरदोई, उन्नाव आदि जिलों को जाते हैं। इन ट्रकों पर मानक से ज्यादा मौरंग लोड होती है। महोबा, चित्रकूट, उरई, बांदा, झांसी आदि जिलों में गिट्टी का अवैध खनन भारी मात्र में होता है। वहां से भी आने वाले ट्रक पूरी रात शहर की सीमा पार करते हैं। इन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के लिए कोई फुलप्रूफ प्लान डीएम, एसएसपी और आरटीओ के पास नहीं है। कभी कभार ही इन ट्रकों को पकड़ा जाता है, वह भी एक दिन में 100-50 नहीं बल्कि दस से बीस ट्रक पकड़कर आरटीओ और एआरटीओ शांत हो जाते हैं। अगर शहर में ही इन ट्रकों को पकड़कर सीज किया जाए तो बहुत हद तक मौरंग और गिट्टी के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी। प्रशासन भी इन मौरंग और गिट्टी को नीलाम कर भारी मात्र में राजस्व प्राप्त कर सकता है। अगर सीज न भी किया जाए तो मानक के अनुरूप वसूले गए जुर्माने से भी हर माह करोड़ों रुपये की आय सरकार को होगी पर ऐसा नहीं किया जाता। इसकी वजह है कि शासन में बैठे लोगों की खनन माफियाओं को शह जो है।

ओवरलोड से टूट गईं सड़कें

टोल प्लाजा पर भी ओवरलोड ट्रकों को नहीं रोका जाता जबकि टोल प्लाजा पर ही जुर्माना वसूलने का नियम है। खनन माफिया टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों की मुट्ठी गरम कर रहे हैं। यही वजह है कि वे किसी ट्रक को नहीं रोकते।

यदि दिये गये मानक से अधिक लोड मिलता है तो प्रति टन 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाता है।

चोरी हो रही मौरंग

घाटमपुर में अवैध रूप से डंप कर रखी गई पांच हजार घनमीटर से ज्यादा मौरंग सीज की जा चुकी है। वहां सजेती थाने की पुलिस को इस मौरंग की सुरक्षा करनी है पर यहां से धीरे-धीरे मौरंग चोरी हो रही है। प्रशासन अभी तक इस मौरंग की नीलामी भी नहीं कर रहा है।

ओवरलोड ट्रकों का आगमन फिलहाल बंद है। जांच में कहीं ढिलाई नहीं हो रही है। आरटीओ और एआरटीओ मुख्य मार्गो पर जांच कर रहे हैं।- कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी कानपुर नगर।

''मौरंग और गिट्टी का खनन नहीं हो रहा है। ऐसे में ओवरलोडिंग का सवाल ही नहीं है। एक भी ओवरलोड ट्रक नहीं चल रहे हैं। - सुनीता वर्मा, एआरटीओ

Next Story
Share it