Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीटीसी चयनित अभ्यर्थियों की कट ऑफ जारी

बीटीसी चयनित अभ्यर्थियों की कट ऑफ जारी
X

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ की ओर से हुई दूसरे चरण की बीटीसी काउंसलिंग के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की कट ऑफ जारी कर दी गई है।

कट ऑफ के हिसाब से अभ्यर्थी आवंटित संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। डायट और निजी संस्थान के लिए चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला फीस जमा करने के बाद ही माना जाएगा।

डायट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 12 सितंबर तक फीस के लिए 10,200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जमा करना होगा।

फीस ऑनलाइन माध्यम से की जा सकेगी जमा

निजी कॉलेजों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 41 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस 11 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी।

फीस जमा करने के बाद 12 सितंबर तक पुष्टि होने के बाद डायट से निजी कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। वहीं डायट की दूसरी काउंसलिंग में पहली काउंसलिंग के मुकाबले हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

डायट की दूसरी कट ऑफ में छह अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी मेरिट पहली कट ऑफ वाले अभ्यर्थियों से ज्यादा है। दूसरी ओर चार अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश की वजह से दाखिल दिया गया है।

Next Story
Share it