एक बच्चे को जीवनदान देने के लिए सीएम अखिलेश ने पहल की

बस्ती के रहने वाले एक बच्चे को जीवनदान देने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने पहल की है. रौनक के दिल में हुए सुराग के ऑपरेशन का खर्च अब सरकार खुद उठायेगी. हर्रेया के डहवाबाबू गांव निवासी जगदीश के 7 साल के बेटे रौनक के दिल का ऑपरेशन केजीएमसी लखनऊ में होगा.
बता दें, कि रौनक के दिल में छेद है, जिसका इलाज पहले से ही केजीएमसी में चल रहा है. कक्षा एक में पढ़ने वाले इस बच्चे की बीमारी के बारे में पता चलने पर उसे परिवार के लोग मुबंई के हिन्दुजा मेडिकल कॉलेज में ले गए थे. जहां इलाज के खर्च का बजट सुनकर लौट आए.
दरअसल, मासूम की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंची, तो उन्होंने विवेकाधीन कोष से इलाज का इंतजाम करने का फरमान जारी किया. जिलाधिकारी ने व्यवस्था कर बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया.
अपर जिलाधिकारी ने बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले यह परिवार इलाज की मदद को लेकर मिला था. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता देने का प्रस्ताव भेजा गया था. इसकी मंजूरी मिलते की मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर बालक के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है.