Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा में भी लो फ्लोर बसें, एप से होंगी कनेक्ट

दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा में भी लो फ्लोर बसें, एप से होंगी कनेक्ट
X

राजधानी दिल्ली की डीटीसी बस की तर्ज पर अब एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लो फ्लोर बसें चलाने जा रही है. पहले चरण में नोएडा में 50 बसें चलाई जाएंगी. उसके बाद आगे के चरणों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

हालांकि शासन की ओर से शहर में 392 बसें चलाने की योजना थी. लेकिन फिलहाल 50 बसें ही चलाई जाएंगी. दो से तीन माह बाद इनकी क्षमता को बढ़ाकर 100 कर दिया जाएगा. बताया गया है कि हर 15 मिनट में बस स्टैंड से बसें मिलेंगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक संतोष यादव ने इस योजना को तैयार किया है. उन्होने बताया है कि 1 अक्टूबर से यह बसें नोएडा की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. जिसे नोएडा वालों को परिवहन क्षेत्र में सुविधा मिलेगी.


एप से होगी कनेक्ट, एक ही टिकट से होंगे कई काम

आने वाले दिनों में एनएमआरसी मोबाइल एप्स से बसों के संचालन को जोड़ दिया जाएगा. एप के जरिए ही पता कर सकते हैं कि फिलहाल बस कहां पर है. एनएमआरसी भी एप के जरिए ही बसों पर निगरानी रखेगा. नोएडा वासियों के लिए एक दूसरी खुशखबरी यह भी होगी कि अब महज एक टिकट से ही आप नोएडा में मेट्रो, पार्किंग और फिर नोएडा की इन बसों का भी सफर कर पाएंगे. इसके लिए अब आपको अलग-अलग टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे.


नोएडा सेक्टर 88 बनेगा बस स्टैंड

नोएडा के सेक्टर 88 में फिलहाल इन बसों के लिए अस्थाई रूप से स्टैंड बनाया जाएगा. यहीं पर यह बसे खड़ी की जाएंगी. इस बस स्टैंड को तैयार किया जा रहा है. आने वाले दो हफ्तों में माना जा रहा है कि यह बस स्टैंड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. एमडी संतोष यादव ने बताया की बस स्टैंड तैयार होते ही बसें आ जाएंगी. आने वाले दिनो में सीएनजी पंप भी लगाया जाएगा.

बदलेगी नोएडा की छवि, परिवहन के क्षेत्र में होगा आत्मनिर्भर
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा परिवहन की व्यवस्थाओं को यूं तो अभी तक काफी पिछड़ा माना जाता है. मेट्रो भी नोएडा के शुरुआत के कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है. लेकिन बीते दिनों में अफसर संतोष यादव को तैनात किया गया तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सक्रियता से परिवहन बदलाव शुरू हो गया. एक तरफ मेट्रो अब नोएडा के अंदरुनी तमाम सेक्टरों से होते हुए ग्रेटर नोएडा तक पहुंच रही है. वहीं दूसरी तरफ एनएमआरसी की पहल से आ रही बस नोएडा में आम परिवहन को मजबूत करेगी. माना जाता है कि एनएमआरसी में हुए प्रशासनिक बदलाव से यह तेजी आई है.
Next Story
Share it