यूपी में मंत्री के पिता ने दलित छात्रा को छेड़ा, पुलिस ने लड़की पर ही कर दी एफआईआर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के पिता पर एक दलित छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगा है।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक वह कॉलेज खत्म होने के बाद ऑटो से घर लौट रही थी तभी राज्यमंत्री के पिता भी जबरन उसमें बैठ गए। छात्रा का आरोप है कि ऑटो में बैठने के बाद बुजुर्ग शख्स उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
बुजुर्ग की इस हरकत से परेशान बाद लड़की हजरतगंज चौराहे पर चलती ऑटो से कूद गई और वहां मौजूद पुलिसवालों से मदद की गुहार लगाई। पुलिसवालों ने दलित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि राज्यमंत्री के पिता होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी को छोड़ दिया। इतना ही नहीं यूपी की तेज तर्रार पुलिस ने उलटा दलित छात्रा के खिलाफ ही चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं लड़की के घरवालों का पुलिस पर आरोप है कि सरकारी दबाव में उसने आरोपी को छोड़ दिया है।