कपिल शर्मा ने दी है अब पूरे विवाद पर सफाई

नई दिल्ली: विवाद पर कपिल शर्मा की सफाई आयी है. कपिल शर्मा ने कहा है कि मैं सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहता था. मै बीजेपी, मनसे, शिवसेना पर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं.
आपको बता दें कि देश के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दफ्तर बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी पर घूस मांगने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. बड़ी बात ये कि कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर ट्विट में लिखा कि क्या अच्छे दिन आ गए? कपिल ने घूस मांगने का आरोप तो लगा दिया लेकिन घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम नहीं बताया. इसके बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया.
बीएमसी सूत्रों से खबर आई की कपिल अवैध निर्माण करवाना चाहते थे और उसके लिए उन्हें जुलाई में बीएमसी से नोटिस भी भेजा गया था और अगस्त में अवैध निर्माण तोड़ा भी गया था. अवैध निर्माण के आरोप पर अभी कपिल शर्मा का जवाब नहीं आया है.
कपिल शर्मा के आरोपों के जवाब में बीएमसी ने कहा है कि कपिल उस अधिकारी का नाम बताएं जिन्होंने घूस मांगी.