Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अामने-सामने भिड़ी स्कूली वैन अाैर मैजिक, एक की माैत दाे दर्जन बच्चे घायल
अामने-सामने भिड़ी स्कूली वैन अाैर मैजिक, एक की माैत दाे दर्जन बच्चे घायल
BY Suryakant Pathak9 Sep 2016 8:24 AM GMT
X
Suryakant Pathak9 Sep 2016 8:24 AM GMT
महाेबा-झांसी-मिर्जापुर हार्ईवे पर शुक्रवार की सुबह स्कूली वैन अाैर टाटा मैजिक की अामने-सामने जाेरदार भिड़ंत हाे गर्ई। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक की माैके पर ही माैत हाे गर्ई जबकि दाे दर्जन स्कूली बच्चे घायल हाे गए। जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चाें काे बेहतर इलाज के लिए झांसी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
महाेबा के पनवारी स्थित गांव से ज्ञान गंगा स्कूल के बच्चाें से भरी टाटा मैजिक स्कूल की तरफ जा रही थी। जबकि दूसरी तरफ विवेकानंद स्कूल की वैन एक गांव से कुछ बच्चाें काे लेकर दूसरे गांव की तरफ बढ़ रही थी। पनवारी माेड़ पर पहुंचते ही अचानक दाेनाें में अामने-सामने की जाेरदार भिड़ंत हाे गर्ई। इसमें वैन चालक घासी राम (33) की माैके पर ही माैत हाे गर्ई, जबकि वैन अाैर टाटा मैजिक में बैठे करीब दाे दर्जन स्कूली बच्चे घायल हाे गए। इनमें ऋषभ 11, शिवम 13, पूरन 12, मनीष 13 की हालत बेहद गंभीर बतार्ई जा रही है। गंभीर रूप से घायल स्कूली बच्चाें काे झांसी स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Next Story