Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुखार से तप रहा था बच्चा, एक ट्वीट में अगले स्टेशन पर हाजिर मिले डॉक्टर

बुखार से तप रहा था बच्चा, एक ट्वीट में अगले स्टेशन पर हाजिर मिले डॉक्टर
X

राजधानी और दुरंतों एक्सप्रेस का किराया बढ़ाकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु बेशक आलोचकों के निशाने पर आ गए हों लेकिन एक ट्वीट के कारण वह एक बार फिर तारीफ बटोर रहे हैं। मामला भी कुछ ऐसा ही है जहां ट्रेन में चल रहे परिवार के एक बच्चे को बीमार होने पर उन्होंने एक ट्वीट पर ही चिकित्सकीय सहायता दिलवा दी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मामला बुधवार का है जब एक परिवार जोधपुर से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन में सफर कर रहा था। जानकारी के अनुसार जोधपुर के भगत की कोठी के रहने वाले अमित चोपड़ा अपने परिवार के साथ जोधपुर बिलासपुर एक्सप्रेस के एस2 कोच में सफर कर रहे थे। तभी सुबह 9 बजे के करीब उनके तीन साल के बेटे की तबियत अचानक बिगड़ने लगी इससे पूरा परिवार परेशान हो उठा।

बच्चे को बुखार और उल्टियां हो रही थीं। कंपार्टमेंट में कोई मदद मिलती न देख अमित ने मुंबई में साफ्टवेयर इंजीनियर अपने भाई नीलेश को इसकी सूचना दी। अमित ने बताया कि भाई को इस संबंध में जानकारी दी तो वह भी परेशान हो उठा।

बच्चे के चाचा को आया आइडिया, मुंबई से प्रभु को किया ट्वीट

उसने बताया कि एक विकल्प है, उसने मेरे बेटी की बिगड़ती तबियत के बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर जानकारी दी। अमित के अनुसार घंटेभर बाद ही अगले स्टेशन पर चार डॉक्टरों की एक टीम जिसमें एक सीनियर डॉक्टर भी थे मेरे बेटे के इलाज के लिए मौजूद थी।

इस वाकये से काफी उत्साहित दिख रहे अमित ने कहा कि वह रेल मंत्री के शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने इनती तेजी से कार्यवाही की। ट्रेन में परिवार के साथ सफर के दौरान मैं पूरी तरह असहाय था ऐसे समय वे डॉक्टर मेरे लिए भगवान बन कर आए।

दूसरी ओर जब अमित अपने बेटे मनन के साथ जोधपुर पहुंचे तब तक उनकी हालत में काफी सुधार हो चुका था। इसके बाद उसके चाचा नीलेश ने दोबारा रेल मंत्री को ट्वीट कर उनका आभार जताया।

इससे पहले भी रेल मंत्री ट्विटर के जरिए रेल में सफर करने वाले लोगों की कई बार मदद करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। पूर्व में जब एक व्यक्ति अपने बीमार पिता के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे तभी उन्हें अचानक दिक्‍कत हुई तो सुरेश प्रभु को किए गए एक ट्वीट की मदद से बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर उन्हें तुरंत मदद उपलब्‍ध करवाई गई।

Next Story
Share it