Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवाओं को बड़ा तोहफा: यूपी की पहली युवा नीति पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

युवाओं को बड़ा तोहफा: यूपी की पहली युवा नीति पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
X

अखिलेश सरकार ने 'मिशन-2017' में कामयाबी के लिए प्रदेश की करीब 39 प्रतिशत आबादी को युवा की श्रेणी में लाकर अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा कर दिया है।

बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में युवाओं को साधने के लिए बनाई गई पहली 'राज्य युवा नीति-2016' पर मुहर लगा दी गई। इस नीति में युवकों के आर्थिक विकास और उनके भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर कई प्रावधान किए गए हैं।

'राज्य युवा नीति-2016' में 14 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को युवा की श्रेणी में रखा गया है, जबकि राष्ट्रीय युवा नीति-2014 में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग को शामिल किया गया है। इस वजह से प्रदेश की करीब 39 प्रतिशत आबादी युवा की श्रेणी में आ गई है।

इसलिए युवा नीति के तहत जो भी योजनाएं शुरू की जाएंगी, उनका लाभ राज्य की आबादी के एक बड़े हिस्से को मिल सकेगा। 26 विभागों से मिले सुझावों के आधार पर युवा कल्याण विभाग ने यह नीति तैयार की है।

अभी तक युवाओं के विकास के लिए नहीं थी कोई नीति

दरअसल प्रदेश में अब तक युवाओं के विकास के लिए कोई नीति नहीं थी। इसलिए अखिलेश सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम साल में राज्य की पहली युवा नीति लाकर युवाओं को साधने की कोशिश में जुट गई है।

इस नीति में गांव से शहरों की ओर युवकों का पलायन रोकने, कौशल विकास करके रोजगार के लिए तकनीकी तौर पर दक्ष बनाने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने, आपदा प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, राष्ट्रीय मूल्यों व सामाजिक सौहार्द की भावना पैदा करने समेत कई बिंदुओं पर फोकस किया गया है।

नीति में युवाओं को एक कुशल कार्यबल के रूप में तैयार करने के साथ ही अर्थव्यवस्था के विकास में उनकी भागीदारी तय की जाएगी।

रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा युवकों में सामाजिक व नैतिक मूल्य विकसित करने और युवाओं के नियोजन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।


Next Story
Share it