Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कपिल शर्मा से BMC ने मांगी पांच लाख की घूस , मोदी को TWEET कर बोले-यही हैं अच्छे दिन

कपिल शर्मा से BMC ने मांगी पांच लाख की घूस , मोदी को TWEET कर बोले-यही हैं अच्छे दिन
X

कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई में ऑफिस बनाने की जरूरत पड़ी तो सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए बांबे म्यूनिसपल कारपोरेशन(बीएमसी) ने पांच लाख रुपये घूस मांग लिए। जिससे आहत कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर दो टूक सवाल पूछा लिया। कहा- मैने 5 साल में 15 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में दिये हैं, बावजूद इसके मुझे अपने आफिस के लिए 5 लाख की घूस देनी पड़ रही है, मोदी जी कहां है आपके अच्छे दिन।

कपिल के ट्वीट पर मचा हंगामा

पीएम मोदी को किए इस ट्वीट के बाद काफ़ी हंगामा मच गया है। कोई सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है तो कोई भ्रष्ट सिस्टम को कोस रहा है। इसी बहाने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा भी मिल गया। जिसके जरिए अब विपक्ष कपिल के ट्वीट के जरिए मोदी को घेरने की तैयारी कर रहा।

पंजाब चुनाव के बीच यह ट्वीट कहीं सियासी तो नहीं

ट्वीट के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। जिसमें कपिल शर्मा के इस ट्वीट को सियासी तौर पर भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि पंजाब चुनाव के चलते केंद्र में भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए कहीं सिद्धू के इशारे पर यह पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं। ट्वीट की टाईमिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Next Story
Share it