अखिलेश ने मोदी से नैतिकता के आधार पर मांगा इस्तीफा
BY Anonymous19 May 2018 2:49 PM GMT

X
Anonymous19 May 2018 2:49 PM GMT
लखनऊ. पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर्नाटक के बहाने नैतिकता के आधार पर केंद्र सरकार से भी इस्तीफे की मांग की है।
कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम भाजपा सरकार पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन भारतीय राजनीति में धनबल की जगह जनमत की जीत का दिन है।
विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप झेल रही बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि सबको खरीद लेने का दावा करने वालों को आज ये सबक मिल गया है कि अभी भी भारत की राजनीति में ऐसे लोग बाकी हैं, जो उनकी तरह राजनीति को कारोबार नहीं मानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक में हुए पूरे घटनाक्रम पर केंद्र की बीजेपी सरकार से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग कर डाली।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव में 104 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी सरकार ने बहुमत से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
Next Story




