Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल की खाट पंचायत हुई रद्द, रोड शो करेंगे

राहुल की खाट पंचायत हुई रद्द, रोड शो करेंगे
X

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इलाहाबाद आने के कार्यक्रम में संशोधन हो गया है। इलाहाबाद में अब खाट पंचायत का आयोजन नहीं होगा। राहुल 14 सितंबर को इलाहाबाद पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम आनंद भवन में करेंगे और 15 को उनका रोड शो होगा। इसके लिए रूट निधारित कर लिया गया है। शहर के प्रमुख बाजारों एवं घनी आबादी से होते हुए रोड शो कौशाम्बी के लिए रवाना होगा। रोड शो का रूट इस तरह से निर्धारित किया गया है कि हर जाति एवं वर्ग को साधा जा सके।

राहुल गांधी को पहले 13 सितंबर को इलाहाबाद में खाट पंचायत और 14 को रोड शो करना था लेकिन बृहस्पतिवार को उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया गया। किसान यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को पहले भदोही के रास्ते इलाहाबाद में प्रवेश करना था लेकिन अब वह मिर्जापुर की ओर से 14 सितंबर की शाम इलाहाबाद पहुंचेंगे। झूंसी में उनकी खाट पंचायत प्रस्तावित थी लेकिन रूट में बदलाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि खाट पंचायत का आयोजन रद्द हो गया लेकिन रोड शो होगा।

रोड शो स्वराज भवन से शुरू होकर कटरा, मनमोहन पार्क, हनुमान मंदिर चौराहा, फायरब्रिगेड चौराहा, जॉनसेनगंज, विवेकानंद मार्ग, चंद्रलोक, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, बहादुरगंज, लोकनाथ होने हुए चौक में नीम के पेड़ के पास रुकेगा, जहां राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद रोड शो नखासकोहना, खुल्दाबाद चौराहा, चौफटका, सुलेम सराय, मुंडेरा, बम्हरौली, सल्लाहपुर होते हुए कौशाम्बी रवाना हो जाएगी।

किसानों से मांग पत्र भरवाए जा रहे हैं

राहुल गांधी के रोड शो की तैयारी के लिए एआईसीसी सचिव एवं विधायक जुबैर अहमद और यूपीसीसी के महासचिव एवं वधियक ललितेश पति बृहस्पतिवार को इलाहाबाद पहुंच गए हैं। रोड शो की तैयारियों को लेकर शंकर लाल मेमोरियल हाल में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी और अनुषांगिक संगठनों की बैठक भी हुई, जिसमें किसान यात्रा एवं रोड शो को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, शहर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, जिला प्रवक्ता अवधेश त्रिपाठी, पार्टी नेता फुजैल हाशमी, मनीष मिश्र, अभय अवस्थी, तारिक सईद अज्जू, संत प्रसाद पांडेय, मोहम्मद असलम, यशवीर सिंह यादव, हसीब अहमद, महेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

किसान यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से किसानों से मांग पत्र भरवाए जा रहे हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री एवं मंडलीय प्रचार समिति के अध्यक्ष नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने मांग पत्र रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रवक्ता अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि रथ गांव-गांव जाएंगे और किसानों से वहां मांग पत्र भरवाए जाएंगे।

बैठक की सूचना न देने से भड़के कार्यकर्ता

शंकर लाल मेमोरियल हाल में बृहस्पतिवार को आयोजित जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उनकी शिकायत थी कि बैठक की पूर्व सूचना कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई। इधर-उधर से पता चलने पर कार्यकर्ता वहां पहुंचे। अगर ऐसा ही रहा तो पार्टी को नुकसान होगा।

सांरगापुर में हुई खाट पंचायत
कांग्रेस नेता एसबी लाल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सारंगापुर में खाट पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनी गईं, उनसे मांग पत्र भरवाए गए और समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इसमें पार्टी नेता परवेज अख्तर अंसारी, संतोष मिश्र, अवधेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it