अब ट्विटर पर यूपी के हर जिले की पुलिस

लखनऊ: यूपी में पुलिस अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये पुलिसिंग करेगी. आबादी के हिसाब से सबसे बड़े सूबे में अब ना केवल ट्विटर के जरिए शिकायत दर्ज होगी बल्कि उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस कार्यवाही भी करेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी थाने आज से 'ट्विटर' से जुड़ गए. इसके साथ ही यह प्रदेश हिन्दुस्तान का ऐसा पहला राज्य बन गया जहां सभी जिलों में पुलिस ट्विटर का इस्तेमाल करेगी. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के सभी विभागों और जिलों के लिए आज से ये सुविधा शुरू कर दी गयी.
अगर आप किसी मुसीबत में फंसे हो और पुलिस के मदद की जरूरत हो तो यूपी पुलिस को ट्विटर के जरिये आप संपर्क कर सकते हैं. कोई भी शख्स किसी भी सूचना या शिकायत को दर्ज कराने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल कर सकता है. इससे तुरंत आपकी सूचना पुलिस को मिलेगी और रियल टाइम में ही कार्यवाही हो जाएगी.
यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने आज इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि इस सुविधा के जरिये वो सभी जिलों, सभी थानों पर शिकायत और कार्यवाही का फीडबैक ले सकेगें.
अहमद के मुताबिक़ कुछ ही दिनों में डायल 100 सेवा में विस्तार किया जाना है, जिसके मुताबिक जल्द ही शहरी इलाकों में सूचना मिलने पर दस मिनट और ग्रामीण इलाकों में तीस मिनट में पुलिस पहुँच जाएगी.
उन्होंने कहा कि हालांकि अभी संसाधन की कमी है लिहाज़ा करीब तीन हजार गाड़ियों की खरीददारी की जा रही है. लेकिन जल्द ही ट्विटर पर मिलने वाली अर्जेंट शिकायतों को डायल 100 से भी जोड़ दिया जायेगा.