Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलदेव छठ पर रंगारंग कार्यक्रम

बलदेव छठ पर रंगारंग कार्यक्रम
X
बलदेव, (तुलसी राम )बलदेव छठ के अवसर पर भागवत पंडाल में श्रीदाऊजी महाराज लोक कला मंच द्वारा रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोक कलाकारों द्वारा दीप नृत्य, हनुमान जी का लोकगीत, लांगुरिया, चुरकुला नृत्य, मटकी नृत्य, राधाकृष्ण की विषेष झांकी व फूलों की होली खेली गयी; सभी कार्यक्रमों को सराहा गया; इससे पूर्व षाम के समय षोभायात्रा का आयोजन किया जिसमें 1100 कलष लेकर महिलायें भजन सकीर्तन करते हुये चल रही थी; आधा दर्जन झाकियां भी बलदेव जी, षिवपार्वती, श्रीकल्याण देव जी, राधाकृष्ण आदि की चल रही थी; ष्षोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गाे से होकर निकली; इस अवसर पर काठिया बाबा, मन्दिर रिसीवर आर के पांडेय,दिनेष पांडेय, बैकुंठ नाथ पांडेय, ब्रजेष पांडेय, राजेष पांडेय आदि सेवायत व श्रीकल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी व्यवस्था संभाल रहे थे;

Next Story
Share it