Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखि‍लेश ने राहुल को बताया 'अच्‍छा लड़का', सरकार देगी 30 हजार नौकरि‍यां

अखि‍लेश ने राहुल को बताया अच्‍छा लड़का, सरकार देगी 30 हजार नौकरि‍यां
X
लखनऊ.अखि‍लेश यादव ने राहुल गांधी को 'अच्‍छा लड़का' बताया है। इससे पहले 29 जुलाई को कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भी उन्‍हें 'अच्‍छा लड़का' कहा था। गुरुवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में लि‍ए गए कई फैसलों की अखि‍लेश जानकारी दे रहे थे। इसमें जि‍ला पंचायत अध्‍यक्षों को नई कार देने, केजीएमयू में ट्रॉमा सेंटर का एक्‍सटेंशन करने, आने वाले समय में स्‍मार्ट फोन देने और 30 हजार बीपीएड डि‍ग्री वालों को नौकरि‍यां देने सहि‍त कई प्रस्‍तावों पर मुहर लगी। 'राहुल अच्‍छे लड़के हैं'...
- राहुल की यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि‍ अच्छे लड़के हैं।
- उत्‍तर प्रदेश में उन्‍हें जाते आते रहना चाहिए।
- इससे हमसे भी उनकी दोस्‍ती बढ़ेगी।
- दो अच्छे लोग मिल जाएं तो क्या बुरा है।
- उन्‍होंने एक अखबार के कार्टून का जिक्र करते हुए कहा कि कार्टून में किसान खटिया पर बैठा है, सामने लैपटॉप रखा है और साइकिल खड़ी है।
इन प्रस्‍तावों पर लगी मुहर
- किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के ऊपर दो अतिरिक्त तलों का होगा निर्माण।
- विधवा पेंशन पहले 300 थी अब 500 कर दी गई।
- जिला पंचायत अध्‍यक्षों को नई कार।
- वित्त विहीन शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- नई ग्राम पंचायत और नई तहसील बनेगी।
- आचार्य नरेंद की याद में सीतापुर में पार्क बनेगा।
- बिजली को लेकर भी फ़ैसला। 400 केवीए का सबस्‍टेशन जौनपुर में बनेगा।
- स्मार्ट फ़ोन कैसे दिए जाए इस पर भी चर्चा हुई।
- युवा नीति को भी मंज़ूरी मिली।
- तीस हज़ार से ऊपर बीपीएड धारक को नौकरी दी जाएगी।
'हम भी अम्‍बेडकर को मानते हैं'
- आजम खान के अम्बेडकर पर दिया बयान पर सीए ने कहा कि हम भी अम्बेडकर को मानते हैंं।
- उन्‍हें कई किताबों में बीजेपी का नेता बताया गया है।
- चुनाव आ रहे हैं कई ठेकेदार हैं जो महापुरुषों को अपना बता रहे हैं।
Next Story
Share it