Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ATS को मि‍ली बड़ी सफलता, पाक खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट अरेस्‍ट

ATS को मि‍ली बड़ी सफलता, पाक खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट अरेस्‍ट
X
झांसी.यहां यूपी एटीएस ने IB के इनपुट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस एजेंट का नाम एजाज खान है जो कि दिल्ली के कमला मार्केट का रहने वाला है। एजाज ISI एजेंटों को पैसे पहुंचाता था। एटीएस और अन्‍य एजेंसियां फिलहाल इससे पूछताछ कर रही हैं। इस गिरफ्तारी से कई अन्‍य ISI एजेंटों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।
23 अगस्‍त को लखनऊ से पकड़ा गया था ISI एजेंट
आईएसआई एजेंट जमालुद्दीन को लखनऊ से यूपी एटीएस ने 23 अगस्‍त की शाम गि‍रफ्तार कि‍या। वह गाजीपुर जि‍ले का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि‍ वह आईएसअाई के लि‍ए काम करने वालों को पैसे उपलब्‍ध करवाता था। उसे यूएई के रास्‍ते आईएसआई यह पैसे देती थी।
यूपी एटीएस को मि‍ला था इनपुट
- यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से हवाला के जरिए यूपी के एक शख्स के पास पैसे पहुंच रहे हैं।
- वो पैसा यूपी से राजस्थान में गोवर्धन के खाते में जमा कराया जाता था।
- उसके खाते में हर महीने 30 हजार रुपए जमा किए जाते थे।
- यह पैसे उसे जमालुद्दीन भेजता था।
- इसलि‍ए जमालुद्दीन को 6 महीने से ट्रेस कि‍या जा रहा था।
Next Story
Share it