8 साल की मासूम के साथ रेप के बाद गला रेतकर हत्या, आरोपी की दरिंदगी सुन कांप जाएगी रूह

यूपी के बरेली जिले में मानवीय मूल्यों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आठ साल की मासूम लड़की के साथ रेप के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने पूरे मामले में तेजी दिखाते हुए चौबीस घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते सोमवार को मृतक बच्ची के पड़ोस में रहने वाला युवक प्रवेश मोटरसाइकिल से खेत से वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसके बाइक की हलकी टक्कर मृतका से हो गई. जिसके बाद दोनों में कहा सुनी हुयी और प्रवेश ने बच्ची की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गई.
प्रवेश ने बच्ची को बेहोशी की हालत गन्ने के खेत में छिपा दिया. जिसके बाद आरोपी घर जाकर कपड़े बदलकर चाकू लेकर दोबारा मौके पर पहुंचा तो उसे मासूम बच्ची बेहोश हालत में ही मिली.
जिसके बाद प्रवेश ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान बच्ची को होश आ गया. पहचाने जाने के डर से प्रवेश ने मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी.
इधर देर शाम तक बच्ची के घर न पहुंचने पर परेशान परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो हत्यारा प्रवेश घबरा गया. वह एक बार फिर देर रात घटना स्थल पर फावड़ा लेकर पहुंचा और बच्ची के शव को जल्दबाजी में छोटा गड्ढा खोदकर दबा दिया.
घटना के बाद से आरोपी प्रवेश गांव से भागकर अपनी रिश्तेदारी में फरीदपुर चला गया. एक दिन फरीदपुर में रूकने के बाद वो भुता थानाक्षेत्र में अपने मूल गांव पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और फावड़ा बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.