Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देश में पहला प्रदेश ! ट्विटर हैंडल @uppolice से करें कंप्लेन और 5 मिनट में होगा एक्शन

देश में पहला प्रदेश ! ट्विटर हैंडल @uppolice से करें कंप्लेन और 5 मिनट में होगा एक्शन
X

उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल इंडिया में एक सराहनीय पहल करते हुए अपनी ट्विटर सेवा का आगाज गुरुवार से करने जा रही है. इस सेवा के तहत प्रदेश के किसी भी जिले से यूपी पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल @uppolice को टैग करते हुए अपनी कंप्लेन ट्वीट कीजिये और आपको पांच मिनट के अन्दर रेस्पोंसे मिलेगा.

गुरुवार को पुलिस रेडियो मुख्‍यालय पर ट्विटर सेवा लांच होगी. इस मौके पर ट्विटर के वाइस प्रेसीडेंट ऋषि‍ जेटली, सीईओ रहील खुर्शीद और डीजीपी जावीद अहमद सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि देश में यूपी पहला ऐसा राज्य होगा जिसमें ट्विटर सेवा का उपयोग इस तरह स्‍टेट पुलिस कर रही है.

इस सेवा के तहत किसी भी शिकायतकर्ता को अपने ट्विटर हैंडल से यूपी पुलिस को टैग करते हुए अपनी समस्या को ट्वीट करना होगा. जिसके बात एक टिकट नंबर जेनरेट होगा जो रिप्लाई के तौर पर शिकायतकर्ता के रूप में जाएगा. इसके बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया की टीम दो मिनट के अन्दर इस ट्वीट को संबधित जिले के एसपी को भेजा जाएगा. जहां से उस शिकायत को सम्बंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा.

Next Story
Share it