Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नए विकास की डगर : चार लेन में चौडीकरण कार्य का शिलान्यास

नए विकास की डगर : चार लेन में चौडीकरण कार्य का शिलान्यास
X

लखनऊ : मंत्री शिवपाल सिंह ने जनपद मुख्यालयों को चार लेन चौडे मार्गों से जोडने की योजना के अन्तर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग कि0मी0 225 से 260 को चार लेन में चौडीकरण कार्य का शिलान्यास किया ।

प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 202 करोड की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से क्षेत्रीय निवासियों सहित लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में मलिहाबाद विधान सभा में 45 करोड तथा लखनऊ शहर में 884 करोड से मार्गों से विकास कार्य कराए है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर लखनऊ-हरदोई मार्ग किमी0 159 से 224 को 4 लेन बानाने की घोषणा की।


Next Story
Share it