Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लुधियाना में अरविंद केजरीवाल का 'चूड़ियों से स्वागत', लगे विरोधी नारे

लुधियाना में अरविंद केजरीवाल का चूड़ियों से स्वागत, लगे विरोधी नारे
X

पंजाब के 4 दिवसीय दौरे को लेकर लुधियाना पहुंचे अरविंद केजरीवाल का लुधियाना रेलवे स्टेशन पर शताब्दी से उतरते ही 'चूड़ियों से स्वागत' हुआ। दिल्ली की तरह यहां भी महिलाओं की भारी भीड़ ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनपर चूड़ियां फेंकी।

सुबह अरविंद केजरीवाल को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन से पंजाब जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। मुख्यंमत्री के स्टेशन पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता वहां पहुंच गईं और मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया औ उन्हें च‌ुड़ियां दिखाई।

शताब्दी के लुधियाना में पहुंचने से पहले ही महिला कांग्रेस, यूथ अकाली दल और हिंदू सेना मंच की महिला वर्करों ने रेलवे स्टेशन को चारों ओर से घेर लिया था। पर दिल्ली में हुए प्रकरण के चलते पंजाब में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी, इसलिए प्रदर्शनकारी केजरीवाल के पास नहीं पहुंच पाईं।

ये है केजरीवाल का शेडयूल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल वीरवार से पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पार्टी में बने हालातों और तमाम विवादों को देखते हुए उन्होंने इस बार अपना सारा फोकस वॉलंटियर्स पर ही रखने की योजना बनाई है। इसी लिए चार में से तीन दिन वह वॉलंटियर्स के साथ बैठक करेंगे।

केजरीवाल निकटवर्ती गांव झंडे में एक पार्टी वॉलंटियर के घर पर ठहरेंगे। पहले दिन वह अब तक घोषित पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे। इसमें उन्हें चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे।

साथ ही कई जगह बगावत के कारण पेश आ रही मुश्किलें भी सुनेंगे। उसके बाद केजरीवाल वॉलंटियर्स के साथ बैठकें करेंगे। आठ, नौ और दस को दोपहर में भी वह वॉलंटियर्स के साथ बैठकें करेंगे। इस दौरान वह टिकट वितरण व अन्य कारणों से नाराज लोगों का दुखड़ा भी सुनेंगे।

Next Story
Share it