लुधियाना में अरविंद केजरीवाल का 'चूड़ियों से स्वागत', लगे विरोधी नारे

पंजाब के 4 दिवसीय दौरे को लेकर लुधियाना पहुंचे अरविंद केजरीवाल का लुधियाना रेलवे स्टेशन पर शताब्दी से उतरते ही 'चूड़ियों से स्वागत' हुआ। दिल्ली की तरह यहां भी महिलाओं की भारी भीड़ ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनपर चूड़ियां फेंकी।
शताब्दी के लुधियाना में पहुंचने से पहले ही महिला कांग्रेस, यूथ अकाली दल और हिंदू सेना मंच की महिला वर्करों ने रेलवे स्टेशन को चारों ओर से घेर लिया था। पर दिल्ली में हुए प्रकरण के चलते पंजाब में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी, इसलिए प्रदर्शनकारी केजरीवाल के पास नहीं पहुंच पाईं।
ये है केजरीवाल का शेडयूल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल वीरवार से पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पार्टी में बने हालातों और तमाम विवादों को देखते हुए उन्होंने इस बार अपना सारा फोकस वॉलंटियर्स पर ही रखने की योजना बनाई है। इसी लिए चार में से तीन दिन वह वॉलंटियर्स के साथ बैठक करेंगे।
केजरीवाल निकटवर्ती गांव झंडे में एक पार्टी वॉलंटियर के घर पर ठहरेंगे। पहले दिन वह अब तक घोषित पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे। इसमें उन्हें चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे।
साथ ही कई जगह बगावत के कारण पेश आ रही मुश्किलें भी सुनेंगे। उसके बाद केजरीवाल वॉलंटियर्स के साथ बैठकें करेंगे। आठ, नौ और दस को दोपहर में भी वह वॉलंटियर्स के साथ बैठकें करेंगे। इस दौरान वह टिकट वितरण व अन्य कारणों से नाराज लोगों का दुखड़ा भी सुनेंगे।