Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उत्तर भारतीयों के खिलाफ फिर 'गुंडागर्दी' पर उतरी MNS

उत्तर भारतीयों के खिलाफ फिर गुंडागर्दी पर उतरी  MNS
X

मुंबई : उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलने वाले राज ठाकरे की पार्टी MNS ने फिर 'गुंडागर्दी' शुरू कर दी है. बीएमसी के चुनाव से पहले गैर-मराठी की राजनीति चमकाने के लिए मनसे के कार्य़कर्ताओं ने फिर से मसले को गरमाना शुरू कर दिया है.

एक बार फिर मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है. मुंबई के घाटकोपर में फल बेचने वाले एक उत्तर भारतीय की पिटाई कर दी है. माना ये जा रहा है कि अगले साल होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी मराठी और गैर मराठी के मुद्दे को फिर गरमाना चाहती है.

आगामी बीएमसी चुनावों को देखते हुए मनसे एक बार फिर मराठी मानुष का हितैषी बनने के नाम पर एक उत्तर भारतीय फल विक्रेता को जमकर पीटा. मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी शेतकरी के अधिकार के नाम पर एक फलवाले को जमकर पीटा.

अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए अपने घर बार को छोड़कर बाहर से आये लोगों पर एक बार फिर से मनसे का कहर टूटा है. यह घटना घाटकोपर के अमृतनगर की है. इस फल विक्रेता को सरे आम दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. मनसे कार्यकर्तओं ने सरे आम दावा किया कि कोई भी उत्तर भारतीय यहां पर धंधा नहीं लगाएगा.

MNS2

Next Story
Share it