Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बूथ संभालेंगे 15 लाख प्रशिक्षित सपाई

बूथ संभालेंगे 15 लाख प्रशिक्षित सपाई
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों से मुकाबले के लिए 15 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। मतदान के दिन बूथ प्रबंधन की कमान इन्हीं कार्यकर्ताओं के हाथ में होगी।

उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के प्रयास में जुटी समाजवादी पार्टी ने एक से सात सितंबर तक 403 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर शुरू किया था, मगर बाढ़ के चलते 28 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन टालना पड़ा, इन क्षेत्रों में 15 सितंबर के बाद शिविर लगाये जाएंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सात दिनों के दौरान पार्टी ने 15 लाख युवा कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के गुर सिखाए हैं। प्रत्येक बूथ कमेटी के सम्मेलनों में तीन से चार हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। विधायकों, मंत्रियों व प्रभारियों ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति बताने के साथ अखिलेश सरकार के विकास कार्यो की उपलब्धि भी गिनाई।

मतदान के दिन का दायित्व बताया : सम्मेलनों में बूथ कमेटी के सदस्यों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश पढ़कर सुनाया गया और बताया गया कि बूथ प्रभारियों को अपने क्षेत्र के मतदाता को न सिर्फ पोलिंग बूथ तक ले जाना है बल्कि विपक्षी दलों के अफवाह व दुष्प्रचार पर भी नजर रखनी है। मतदान के पूर्व प्रत्येक मतदाता को वोटिंग के लिए प्रेरित करना होगा। ईवीएम लगाने और उसके सील होने तक बूथ पर रहना होगा और मशीनों पर स्पष्ट हस्ताक्षर करने होंगे, ताकि उसे पहचाना जा सके। बूथ के पदाधिकारियों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का भी जिम्मा सौंपा।

सरकार के प्रचार का भी दायित्व : बूथ के कार्यकर्ताओं को अखिलेश सरकार के कामकाज की पुस्तिकाएं भी बांटी गई। इसके साथ जनसंपर्क के तौर-तरीके भी बताये गए। बूथ कमेटी के प्रभारियों को अपना फोन नम्बर जिला कार्यालय के साथ प्रदेश सचिव एसआरएस यादव के दफ्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

Next Story
Share it