Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता - जगजीवन प्रसाद

सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता - जगजीवन प्रसाद
X
2019 लोकसभा चुनाव जीतने का दिया मन्त्र


अनुराग गुप्ता
बहराइच । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निजी सचिव व विधान परिषद में सदस्य बाबू जगजीवन प्रसाद ने अपने एक दिवसीय बहराइच दौरे में सबसे पहले बाई पास रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया ,कार्यकर्ताओं से जिले का फीडबैक लिया एवं उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव जीतने का चुनावी फार्मूला भी दिया । जगजीवन अपने तय समय पर जैसे ही जनपद की सीमा घाघरा घाट में कदम रखा तो समाजवादियों ने उत्साह पूर्वक गौतम और गाजी की सरजमीं पर उनका फूल मालाओं से इस्तेकबाल किया । वहां से लेकर पार्टी कार्यालय पहुँचने तक यह सिलसिला जगह जगह चलता रहा । घाघरा घाट पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय साहू मून के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत प्रसाद गदगद दिखे । कार्यालय पहुँचते ही जगजीवन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।
पूर्व मुख्यमंत्री के सचिव ने भाजपा पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया, बोले भारतीय जनता पार्टी काम में यकीन नहीं करती है सिर्फ हिंदू मुस्लिम करके लोगों को बरगला कर किसी भी सूरत में सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं । कहा कि भाजपा के लोग कभी भी अपने घोषणापत्र को पूरा करने का काम नहीं किया है यह सिर्फ लोगों को आपस में लड़ा कर उनकी लाशों के ऊपर सत्ता हासिल करने में माहिर रहे हैं जबकि मुलायम सिंह यादव के सभी किए गए वादों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरा करने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि जल्द ही समाजवादी सड़कों पर निकल कर संघर्ष करेंगे और कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने के लिए तैयार रहने को कहा जगजीवन ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें तभी 2019 का चुनाव हम जीत सकेंगे ।
Next Story
Share it