Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अन्दर पुलिस वालों को नसीहत दे रहे थे सीएम अखिलेश, बाहर पिट रही थी एक महिला

अन्दर पुलिस वालों को नसीहत दे रहे थे सीएम अखिलेश, बाहर पिट रही थी एक महिला
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार सुबह जब अफसरों की बैठक में जनता के साथ अच्छे व्यवहार की नसीहत दे रहे थे, तभी सीएम आवास के सामने मुरादाबाद से आई महिला फरियादी पुलिस के हाथों पिट रही थी।महिला अपनी तीन बेटियों संग सीएम से मिलने आई थी। सुरक्षा कर्मियों ने मिलवाने में असमर्थता जताई तो उसने मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया।

मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने फरियादी महिला को दबोचकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मां-बेटियों को गौतमपल्ली थाने ले आई।

मुरादाबाद के गांव कूरो निवासी बबिता बाल्मीकि की पांच बीघा जमीन पर ग्राम प्रधान ललित व उसके साथियों ने पांच साल पहले कब्जा कर लिया था। विरोध पर महिला व उसकी बेटियों को पीटा गया।उसने थाने से लेकर डीएम तक शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला ने बताया कि वह सीएम से मिलने कई बार लखनऊ आ चुकी है लेकिन गेट पर मौजूद अफसर उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा देते हैं।

बुधवार सुबह बबिता अपनी तीन बेटियों आकांक्षा, सोनी, प्रीति संग सीएम आवास पर झोले में केरोसिन का डिब्बा लेकर पहुंच गई। उसने सीएम से मिलने की इच्छा जताई तो सुरक्षा गार्डों ने मना कर दिया। इससे नाराज महिला ने खुद व बेटियों पर मिट्टी तेल उड़ेकर माचिस जलाने की कोशिश की।

सुरक्षाकर्मियों ने महिला व उसकी बेटियों को दबोच लिया। मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। गौतमपल्ली थाने के एसओ अरुण द्विवेदी ने बताया कि महिला की मुरादाबाद के डीएम से वार्ता कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया।

दबंगों के डर से बेटियों की पढ़ाई भी छूटी
महिला ने जब जमीन कब्जे की शिकायत थाने पर की तो ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों ने घर में घुसकर कई बार पीटा। पुलिसकर्मियों से साठगांठ करके थाने पर भी पिटवाया। वह जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगा कर थक गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने बताया कि प्रधान व उसके गुर्गों ने पूरे परिवार का जीना मुहाल कर रखा है। बेटियों के घर से निकलने पर वे छेड़खानी करते थे। इस नाते बेटियों की पढ़ाई तक छुड़वानी पड़ी।




Next Story
Share it