Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नेताजी -लालू परिवार में आया नन्हा मेहमान, राजलक्ष्मी ने दिया बेटे को जन्म
नेताजी -लालू परिवार में आया नन्हा मेहमान, राजलक्ष्मी ने दिया बेटे को जन्म
BY Suryakant Pathak7 Sep 2016 4:32 PM GMT

X
Suryakant Pathak7 Sep 2016 4:32 PM GMT
लखनऊ. मुलायम और लालू यादव की फैमिली में बुधवार की शाम ढेरों खुशियां आईं। मुलायम के पोते और सांसद तेज प्रताप यादव को बेटा हुआ। अब वे जहां परदादा बन गए हैं तो वहीं लालू यादव नाना बन गए हैं। इसी के साथ मुलायम फैमिली में चौथी पीढ़ी की शुरुआत भी हो गई है। बता दें कि लालू यादव-राबड़ी देवी की बेटी राजलक्ष्मी की शादी फरवरी 2015 में तेज प्रताप यादव से हुई थी।
दिल्ली में हुई डिलीवरी
-सैफई से मिली जानकारी के मुताबिक राजलक्ष्मी की डिलीवरी दिल्ली में एक निजी नर्सिंग होम में हुई है।
-राजलक्ष्मी के साथ उनके पति तेज़ प्रताप यादव भी हॉस्पिटल में मौजूद रहे।
-बताया जा रहा है कि डिलीवरी नार्मल हुई है।
-राजलक्ष्मी के साथ उनके पति तेज़ प्रताप यादव भी हॉस्पिटल में मौजूद रहे।
-बताया जा रहा है कि डिलीवरी नार्मल हुई है।
दिल्ली से ही हुई थी शादी
- तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी 2015 को दिल्ली में हुई थी।
- बरातियों को ले जाने के लिए 2 चार्टर प्लेन और एक 35 सीटर प्लेन का इंतजाम किया गया था।
- बरातियों को ले जाने के लिए 2 चार्टर प्लेन और एक 35 सीटर प्लेन का इंतजाम किया गया था।
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी
- राजलक्ष्मी लालू प्रसाद यादव की नौ बच्चों में सबसे छोटी हैं।
- वह लालू की एक मात्र संतान हैं, जिनका जन्म उनके सीएम बनने के बाद हुआ।
- वह लालू की एक मात्र संतान हैं, जिनका जन्म उनके सीएम बनने के बाद हुआ।
मैनपुरी से सांसद हैं तेज प्रताप सिंह
- तेज मुलायम सिंह की परंपरागत सीट मैनपुरी से सांसद हैं।
- वे मुलायम के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं।
- उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में एमएससी की है।
- लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले तेजू सैफई ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए थे।
- वे मुलायम के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं।
- उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में एमएससी की है।
- लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले तेजू सैफई ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए थे।
Next Story