Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कैराना-नूरपुर उपचुनाव के लिए सपा के साथ आई निषाद पार्टी, कहा- दोहराएंगे फूलपुर-गोरखपुर का इतिहास
कैराना-नूरपुर उपचुनाव के लिए सपा के साथ आई निषाद पार्टी, कहा- दोहराएंगे फूलपुर-गोरखपुर का इतिहास
BY Anonymous17 May 2018 1:21 AM GMT

X
Anonymous17 May 2018 1:21 AM GMT
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के समर्थन का एलान किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर विपक्षी दलों का गठबंधन गोरखपुर व फूलपुर में जीत के इतिहास को दोहराएगा। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता कैराना न नूरपुर जाकर गठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. संजय निषाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के साथ मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी का अपना एजेंडा है, लेकिन समान विचार वाले दलों से गठबंधन किया है। 2019 और 2022 में भी यह गठबंधन जारी रहेगा। निषाद पार्टी गठबंधन में अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी।
निषाद ने कहा, मोदी ने चुनावी सभाओं में कहा था कि एक बार मौका दें, वह गंगा-पुत्रों की दुर्दशा ठीक कर देंगे। अब प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकारें हैं। उन्हें 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाएं बहाल करनी चाहिए।
वाराणसी हादसे की ईमानदारी से हो जांच : चौधरी
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। कहा कि वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने से हुए हादसे की ईमानदारी से जांच कराकर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की।
Next Story




