सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना
BY Anonymous16 May 2018 7:48 AM GMT

X
Anonymous16 May 2018 7:48 AM GMT
इटावा- सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, पूरे उत्तर प्रदेश में उत्पीड़न बढ़ा है, जनता ही सरकार बदलती है, 'उत्पीड़न के साथ समस्या बहुत पैदा हो गई है', 'इस सरकार में महंगाई बढ़ी,भ्रटाचार बढ़ा है', कर्नाटक मामले पर बोले शिवपाल यादव, 'अब जनता ने बीजेपी को बहुमत नहीं दिया है', 'बीजेपी की अब जुगाड़ से सरकार नहीं बनेगी' , लगे हैं जनता ने दूर रखा है बहुमत से,
वाराणसी हादसे पर बोले शिवपाल सिंह यादव, 'सरकार तो हर स्तर पर विफल हो गई है', 'पुल टूटा है पुल के साथ साथ लापरवाही है' , भ्रष्टाचार तो इस सरकार में बढ़ा है, '100 दिन का वादा किया था भ्रष्टाचार खत्म करेंगे', '4 साल हो गए कितना भ्रष्टाचार खत्म हुआ'।
Next Story




