Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मायावती पैसे लेकर कर रही है उम्मीदवारों की रैली संबोधित

मायावती पैसे लेकर कर रही है उम्मीदवारों की रैली संबोधित
X

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बसपा का नया फंडा मायावती ने तैयार किया है. इस फंडे के तहत प्रत्याशी पार्टी को 20 लाख का चंदा दे और अपने पक्ष में रैली कराने के लिए भीड़ जुटाए. इसके बाद पार्टी सुप्रीमो की उनके जिले और उनके पक्ष में रैली की जा रही है. बताया जाता है कि अब तक बसपा सुप्रीमो ने यूपी में अगले साल 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज़मगढ़ और इलाहाबाद रैली में अपने इसी फंडे का इस्तेमाल किया है.

बहनजी ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर भयभीत क्यों ?

सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से छितर- बितर हुआ ब्राह्मण वोट कि भरपाई करने के लिए साल 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए यह नई रणनीति तैयार की है. बताया जाता है कि मायावती को जब यह लगा की इस बार यूपी चुनाव में कहीं उनकी पार्टी फिर से धराशाही न हो जाये. इसलिए उन्होंने दूसरे राजनीतिक दलों पर बसपा को भारी साबित करने के लिए अपना यह नया ट्रंप कार्ड खेला है. ताकि किसी भी दल को इस बात का अहसास न हो सके कि बसपा सही में कमजोर हुई है.

भय के बाद जोश भरी रैली माया की

सूत्रों के मुताबिक गत 28 अगस्त को बसपा सुप्रीमो ने यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव के चलते अपनी पहली रैली आज़मगढ़ से शुरू की और बड़े जोश के साथ हजारों की भीड़ से भरे जनसमूह के बीच अपनी चुनावी हुंकार भरते हुए अन्य दलों की जमकर खिंचाई की. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक बोल डाला कि अबकी बार प्रदेश में फिर से उनकी सरकार पूर्ण बहुमत की बनने का रही है. जिसे कोई रोक नहीं सकता.

Next Story
Share it