कल हमें मौका फिर मिलेगा, चमकाएंगे जौहर विवि: अखिलेश
BY Anonymous15 May 2018 2:02 AM GMT

X
Anonymous15 May 2018 2:02 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमल हमें फिर मौका मिलेगा, फिर जौहर विश्वविद्यालय चमकाएंगे। इसकी तरक्की में न कोई कसर पहले छोड़ी थी न आगे छोड़ेंगें। हम चाहते हैं कि आजम साहब इस विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर ले जाएंगे। वह जौहर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे-आपके लिए बहुत खुशी का दिन है। दीक्षांत समारोह वैसे ही खास होता है, उसमें भी प्रथम दीक्षांत समारोह की बात ही और है। कितने संघर्ष के बाद यह सफर यहां तक पहुंचा है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला विश्वविद्यालय होगा जिसका कैंपस 300 एकड़ से अधिक भूमि पर धीरे-धीरे तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने बहुत चुनौतियां हैं। वैश्विक पैरामीटर पर देखें तो हम सब पैमानों में पीछे हैं। अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन गया। जबकि, एक जमाना था जब हमारा देश दुनिया में नंबर-1 पर था। लेकिन, अब तमाम देश 30-35 सालों में कहां से कहां पहुंच गए और हम कहां रह गए।
उन्होंने कहा कि लोगों ने धर्म को लेकर नफरत अब विश्वविद्यालयों तक फैलाना शुरू कर दी है। जबकि, मेरा मानना है कि धर्म का रास्ता लड़ाई-झगड़ा हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे हाथ की रेखाएं भाग्य की परिचायक होती हैं, वैसे ही धरती पर ये नदियां जीवन की रेखाओं की तरह हैं, इन्हें कैसे बचाया जाए, यह सोचने का विषय है। हमें मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देना होगा। हमने इस पर ही काम किया था। हमने मिसाली एक्सप्रेस वे बनाया, किसी से छुपा नहीं है। हम ताकत में होते तो आज ऐसा पंडाल नहीं होता, आप लोग इतनी गर्मी में नहीं बैठते। मौजूदा सरकारों ने हम-युवाओं के सपनों को तोड़ा है। कोई नहीं, कल हमें मौका फिर मिलेगा।
Next Story




