Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कानून व्यवस्था के सवाल पर आक्रामक हुई समाजवादी पार्टी.. कानून व्यवस्था नहीं संभली तो सपाई करेंगे थानों पर हल्ला बोल।
कानून व्यवस्था के सवाल पर आक्रामक हुई समाजवादी पार्टी.. कानून व्यवस्था नहीं संभली तो सपाई करेंगे थानों पर हल्ला बोल।
BY Anonymous14 May 2018 2:51 PM GMT

X
Anonymous14 May 2018 2:51 PM GMT
वाराणसी -जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था व ताबड़तोड दिनदहाड़े हो रही हत्याओं से क्षुब्ध समाजवादी पार्टी वाराणसी के सभी पदाधिकारी , वरिष्ठ नेता, जिलापंचायत सदस्यगण, पार्षदगण और कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पर जुटें, सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में 3 घण्टे लगातार चली बैढक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय.लिए गए विगत दिनों संकठा माता मंदिर से दर्शन करके वापस आ रहे सपा नेता प्रभु साहनी की मनबढ़ अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।किन्तु अभीतक एक भी संदिग्ध या नामज़द की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित सपाजनों ने जिला प्रशासन को हल्ला बोल आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि विगत 15 दिनों से जिस तरह से वाराणसी में शातिर अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ दिनदहाड़े निर्मम हत्या, लूट एवं बलात्कार जैसी कई आपराधिक घटनाओं को बेधड़क अंज़ाम दिया जा रहा है, जिससे भय और दहशत का माहौल पूरे जनपद में कायम हो गया है और आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था सहित शासन व प्रशासन से उठता जा रहा है।
इस असहनीय स्थिति में हम समाजवादी पार्टी के लोग जनहित में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य हो रहें है।
सपाई करेंगे प्रतिदिन किसी एक थाना पर हल्ला बोल।
बनारस की सड़कों पर नहीं चलने देंगे सांसद को।
एडीजी से मिलकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिया जाएगा चेतावनी ज्ञापन व मांगपत्र।
पूर्वमंत्री मनोज राय धुपचण्डी ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है की जिस काशी की सरजमी से चुने गए सांसद नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं उस काशी की धरती को अपराधी खून से लाल कर रहे हैं।
समाजवादी लोगों ने आज यह भी संकल्प लिया कि यदि प्रशासन अभिलंब जिले की गिरती हुई कानून व्यवस्था को कंट्रोल में नहीं करेगी तो जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन होगा तो हम समाजवादी उनको बनारस के किसी भी सड़क पर चलने नहीं देंगे।
बैठक को कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखें जिसमे प्रमुखरूप से ... डॉ0 ओ0पी0 सिंह , इस्तक़बाल कुरैशी, प्रदीप जायसवाल, राजू यादव प्रदेश सचिव व पूजा यादव महिलासभा महानगर अध्यक्ष आदि प्रमुख रहें।
महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में एडीजी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जिला प्रशासन के समक्ष असहज स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग है कि वाराणसी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अगले 7 दिन के अन्दर सपा नेता प्रभु साहनी की निर्मम हत्या समेत पिछले पखवारे में हुई अन्य हत्याओं, लूट एवं बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाओं में अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल में एवं कानून व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करे तथा सपा पार्षद दल के वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री विजय जायसवाल की जान की रक्षा हेतु जिनके घर पर चढ़ कर कुख्यात अपराधीयों द्वारा गोलाबारी कर कर्मचारी की निर्मम हत्या की गई और अभी भी इनकी हत्या के फिराक में हैं तत्काल प्रभाव से सरकारी गनर की सुरक्षा प्रदान की जाय नही तो समाजवादी पार्टी के लोग अपने आचरण के अनुसार जनहित में मजबूरन सड़क पर उतरकर प्रत्येक चक-चौराहे के साथ घटनाओं से सम्बंधित थानों पर जाकर हल्ला बोल आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी ।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजकुमार जायसवाल जी ने किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने किया तथा उपस्थित अतिथियों का आभार महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में श्री मनोज राय धूपचंडी , डॉ ओपी सिंह, इस्तकबाल कुरेशी, पारसनाथ जायसवाल , विजय जायसवाल, सुनील सिंह , हरीश नारायण सिंह, प्रदीप जायसवाल , राजू यादव , रामशरण बिंद, डॉक्टर फैसल रहमान, संदीप सिंह स्वर्णकार, रोहित यादव , रविकांत विश्वकर्मा , डॉक्टर श्यामजीत सिंह यादव, कमलेश पटेल, विजय बहादुर यादव, बाबूलाल यादव, वसीम अहमद , संतोष यादव बबलू, दिनेश विश्वकर्मा, विवेक यादव, जिया लाल राजभर, इरशाद अहमद, विष्णु शर्मा, दीपक सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव , शाहबानो मुलायम, अजय प्रकाश राजू, पूजा यादव, कमल पटेल, वरुण सिंह, अनिल सिंह पटेल, शंकर विश्नानी, लल्लू प्रजापति, राधेश्याम गुप्ता, जौहर प्रिंस, दिनेश प्रताप सिंह गुड्डू, संजय पहलवान, राजेश पासी, अमित यादव, सचिन प्रजापति, विकास यादव बच्चा, रविकांत विश्वकर्मा, दीप चंद गुप्ता,व मोहम्मद अरशद, रोहित यादव, राजेश यादव , अवधेश यादव , अजय फौजी, हारुण अंसारी, शमीम अंसारी, अखिलेश यादव, सतीश यादव, श्यामू प्रजापति, नत्थू लाल सोनकर, संजीव विश्वकर्मा, रामचंद्र यादव, आलोक सोनकर , देवी दयाल दुबे, डॉ राघवेंद्र मोर्य, दिनेश विश्वकर्मा, सीमा गुप्ता, जगदीश यादव, ममता दुबे, मोहम्मद हबीब , जवाहर यादव, बेलाल अहमद, की प्रमुख उपस्थिति थी।
Next Story




