राहुल गांधी ने गोरखपुर में किया रोड शो, किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र को घेरा

गोरखपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यूपी के गोरखपुर में रोड शो कर कांग्रेस की ताकत का प्रदर्शन किया। बता दें कि यूपी में राहुल की किसान यात्रा का आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी ने गोरखपुर में आज बाबा राघव दास मेडिकल कालेज से निकलकर छात्रसंघ चौराहे से रोड शो शुरू किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रोड शो में शामिल कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने को मिला। रोड शो के चलते कई जगह जाम देखने को मिला। रोड शो में प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, राजीव शुक्ला व कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं।
गोरखपुर में आज राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार सूट बूट की सरकार है। हम मोदीजी तक किसानों की समस्या ले जाएंगे।
उन्होंने छोटे किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है। मोदी सरकार सिर्फ अमीर और बड़े लोगों का कर्ज माफ करती है। यूपीए की तरह किसानों का कर्ज माफ करे एनडीए। कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। हम (कांग्रेस) एनडीए सरकार पर भी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए दबाव बनाएंगे। इससे पहले देवरिया और कुशीनगर में आयोजित खाट सभा में भी राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर प्रहार किए थे। 'किसान यात्रा' के जरिए पूर्वांचल में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत करने के लिए ही राहुल गांधी पूर्वांचल का दौरा कर रहे हैं।
राहुल का रोड शो गणेश चौराहा, गोलघर महात्मा गांधी की मूर्ति, घोष कैम्प, शास्त्री चौक से लेकर अम्बेडकर चौराहा तक जाएगा। उसके बाद राहुल गांधी की यात्रा रूस्तमपुर चौराहे से राजमार्ग होते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। इससे पहले, राहुल गांधी इंसेफेलाइटिस मरीजों से मिलने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां मरीजों से मुलाकात की। यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी गोरखपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।