Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल-मुलायम नहीं

उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल-मुलायम नहीं
X
लखनऊ - समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने सिर्फ नूरपुर उपचुनाव के लिए यह सूची निर्वाचन आयोग को भेजी है जिसमें पार्टी के बुजुर्ग नेता मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल नहीं है। दोनों का नाम फूलपुर और गोरखपुर में हुए उप चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं था। गौरतलब है कि कैराना के लिए रालोद पहले ही सूची जारी कर चुकी है जिसमें सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम शामिल है। नूरपुर उपचुनाव के लिए सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल की ओर से जारी की गई सूची में अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, मो. आजम खां, राम गोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, धर्मेंद्र यादव, रामवृक्ष यादव आदि के नाम शामिल हैं।

Next Story
Share it