अयोध्या के मंदिरों की रंगाई पुताई कब होगी : अखिलेश यादव
BY Anonymous12 May 2018 7:01 AM GMT

X
Anonymous12 May 2018 7:01 AM GMT
लखनऊ : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा पर तंज करते हुए कहा है जहां वायदों की यादव दिलाई है, तो वहीं यह भी कहा है कि मंदिरों की रंगाई पुताई कब होगी।
अखिलेश यादव ने आज अपने फेसबुक पेज पर लिखा है , आज अयोध्या के लोग पूछ रहे हैं कि आर्ट गैलरी, परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण और वृक्षारोपण के लिए बजट क्यों नहीं दिया जा रहा? प्रवेश द्वार, भजन स्थली का काम आज भी अधूरा क्यों है?? मंदिरों की रँगाई-पुताई कब होगी ??? कम-से-कम अयोध्या के लिए दिये गये 'वचनों को तो जुमला न बनाएं। बताते चलें कि भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से अयोध्या की बस यात्रा को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रवाना किया था। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जनकपुर-अयोध्या मैत्री बस यात्रा का स्वागत किया।
Next Story




