बच्ची से रेप पर आजम का तंज, 'ये राम राज्य की सरकार है'
BY Anonymous12 May 2018 12:57 AM GMT

X
Anonymous12 May 2018 12:57 AM GMT
रामपुर की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसके जीजा द्वारा किए गए रेप की घटना से दहशत का माहौल है. उधर घटना के तीन दिन बाद मासूम जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने जिला अस्पताल पहुंचकर रेप पीड़िता मासूम बच्ची का हालचाल जाना. पीड़िता का हाल-चाल जानने के बाद आजम खान मीडिया से मुखातिब हुए और प्रदेश सरकार को कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया और प्रदेश में बढ़ते हुए क्राइम पर सवाल उठाए.
इलाहाबाद में हुई वकील की हत्या और कासगंज में डाकुओं द्वारा पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या किए जाने की घटना को उन्होंने शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि क्राइम पिछले 14 महीनों में काबू से बाहर हो चुका है.
Next Story




