AMU छात्रों पर हो रही है फर्जी कार्रवाई
BY Anonymous9 May 2018 3:48 AM GMT

X
Anonymous9 May 2018 3:48 AM GMT
सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने एएमयू परिसर में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर विवाद के लिए बाहरी छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मामले में एएमयू के बोनाफाइड छात्रों को बेकसूर बताते हुए बाहरी छात्रों पर एएमयू का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. धर्मेंद्र यादव ग़ाज़ीपुर में सपा एमएलसी अरविंद सिंह के पिता के तेरहवीं में पहुंचे थे.
बकौल धर्मेंद्र, एएमयू के बेकसूर छात्रों पर फर्जी कार्यवाही की जा रही है, जिसके लिए एचआरडी मिनिस्ट्री और यूपी सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने एएमयू के वर्तमान स्थिति के लिए दिल्ली सरकार और यूपी सरकार जिम्मेदार बताया है.
वहीं, AMU में जिन्ना की तस्वीर के सवाल से कन्नी काटते उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हालांकि यह जरूर कहा कि AMUका माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और निर्दोष छात्रों को न्याय मिलना चाहिए.
Next Story




