Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने घेरा गन्ना भवन, जमकर नारेबाजी

सपाइयों ने घेरा गन्ना भवन, जमकर नारेबाजी
X
मेरठ : सपाइयों ने सोमवार को गन्ना भवन घेरा। विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री समेत तमाम नेता जुटे। केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए खूब कोसा। जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया और उपायुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी को गन्ने भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया।सोमवार सुबह जेल रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक हुई।
विधायक रफीक अंसारी व जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने संबोधित किया। कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी सड़कों पर उतरेगी। इसके बाद यहां से गन्ना भवन के लिए सपाइयों ने कूच किया और चार घंटे तक धरना दिया।पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि भाजपा के विधायक ने गन्ना भवन में आकर गन्ना अधिकारियों से बीते दिनों गाली-गलौच की, यह अमर्यादित है। मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी, भाजपाइयों की गुंडई से सहमे हुए हैं। निष्पक्ष कार्रवाई करने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान की भी मांग की। विधायक रफीक अंसारी ने किसानों के कर्ज वसूली पर तुरंत रोक के साथ गन्ना भुगतान की मांग की।जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि मिल मालिकों और शासन-प्रशासन की मिलीभगत से किसान बेहाल हैं। मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओम पाल गुर्जर, जानू चौधरी, सुभाष मलिक, संजीव गुप्ता, धर्मेंद्र मलिक, बाबर चौहान, जय सिंह प्रधान, जिला पंचायत सदस्य नवाजिश व डब्बू, यूसुफ सैफी, विजय मलिक, निरंजन सिंह, विजय पाल सिंह, हाजी इसरार सैफी, मनोज चपराणा, आदि उपस्थित रहे।
Next Story
Share it