मुलायम सिंह ने देखी Big B की फ़िल्म 102 नाट आउट
BY Anonymous5 May 2018 1:09 PM GMT

X
Anonymous5 May 2018 1:09 PM GMT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव महानायक अभिताभ बच्चन की फ़िल्म 102 नाट आउट देखने के लिए शनिवार को लखनऊ वेव सिनेमा पहुंचे। फ़िल्म में अभिताभ बच्चन और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फ़िल्म दो बुजुर्गों की कहानी है जो सौ साल से ज्यादा जीने की चाहत रखते हैं।
फ़िल्म की कहानी और दो बुजुर्गों की कॉमेडी को बेहतर ढंग से फिल्माया गया है। फ़िल्म 4 मई को रिलीज हुई है। मुलायम के सपा के वरिष्ठ नेता भगवती सिंह के अलावा अन्य लोग भी थे। सिनेमा हॉल में मुलायम ने लस्सी, पॉपकॉर्न व कोल्ड ड्रिंक का आनंद लिया।
Next Story




