आगरा और बरेली के बाद झांसी जेल में कैदियों ने शुरु की भूख हड़ताल

झांसी: आगरा और बरेली कारागार में कैदियों की भूख हड़ताल का असर झांसी जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों पर पड़ा. यहां भी मांगों को लेकर कैदियों की भूख हड़ताल हो गई. कैदियों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन कैदियों ने कुछ भी नहीं खाया और भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. कारागर में निरुद्ध पुरुष कैदियों की पहल के बाद शाम को महिला कैदी भी मैदान में आकर उनका समर्थन करने मैदान में उतर आई.
भूख हड़ताल पर हैं कैदी
आपको बता दें कि बीते दिनों आगरा और बरेली कारागार में बन्द कैदी आजीवन कारावास की सजा को 14 साल के बाद ख़त्म किए जाने और 70 साल के कैदियों को रिहा किए जाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. देखा-देखी झांसी जिला कारागार में भी कैदियों ने हड़ताल कर डाली.
1270 कैदियों ने नहीं किया ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर
खबरों की मानें तो इन कैदियों को मानने के प्रयास किये गए लेकिन कैदी अपनी जिद पर अड़ गये और उन्होंने जेल के अन्दर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 1270 कैदी सुबह से ही हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने नाश्ता, लंच और रात 9 बजे तक भोजन नहीँ किया.
समर्थन करने उतर आईं महिला कैदी
कैदियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता, हम हड़ताल पर डटे रहेंगे. पुरुष कैदियों की हड़ताल के बारे में जब महिला कैदियों को भनक लगी तो जेल में निरुद्ध तकरीबन 60 महिला कैदी भी उनका समर्थन करने उतर आईं. शाम को पुरुष और महिला कैदियों ने खाना लेने से इंकार कर दिया. हालांकि जेल प्रशासन उन्हें मनाने की लगातार कोशिश कर रहा है. देर शाम तक जेलर कैदियों को खाना लेने के लिए मनाते रहे पर सभी अपनी हठ पर अडिग रहे.
इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक ए.के मिश्रा ने बताया कि कैदियों को भूख हड़ताल करने से किसी प्रकार रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं. कैदियों को जेल प्रशासन से कोई समस्या नहीँ है. कैदियों से बात करने के लिए डीएम अजय शुक्ला और एसएसपी अब्दुल हमीद भी गए थे.