Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गठबंधन को लेकर SP और RLD की बैठक आज

गठबंधन को लेकर SP और RLD की बैठक आज
X
लखनऊ. प्रदेश में होने वाले कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। आज गठबंधन को लेकर सपा और आरएलडी की बैठक होगी। इसके लिए जयंत चौधरी लखनऊ आकर अखिलेश यादव से मिलेंगे। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी में आज आखिरी दौर की बातचीत होगी।
जानकारी के मुताबिक, जयंत चौधरी अखिलेश यादव के आवास पर बातचीत करेंगे।
अगर गठबंधन होता है तो सपा और आरएडली एक-एक सीट पर लड़ेंगे।
RLD के खाते से जयंत चौधरी होंगे कैराना लोकसभा के उम्मीदवार
सपा के पास रहने पर कैराना से चौधरी रूद्रसेन होंगे उम्मीदवार
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे चौधरी यशपाल के बेटे है रूद्रसेन
नूरपुर विधानसभा से सपा के नईमुल हसन संभावित उम्मीदवार
गठबंधन होने पर आज ही होगा उम्मीदवारों के नाम का एलान
सपा-आरएलडी गठबंधन होने पर कांग्रेस नही लड़ेगी दोनों उपचुनाव :सूत्र
Next Story
Share it