Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेरहम टीचर ने की बेकसूर छात्र की बर्बरता से पिटाई

बेरहम टीचर ने की बेकसूर छात्र की बर्बरता से पिटाई
X

मथुरा: यूपी के मथुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दबंग टीचर ने दसवीं के एक छात्र की ना केवल जमकर की पिटाई की बल्कि पिटाई के बाद उस छात्र को कमरे में बंद कर दिया.

आपको बता दें पीड़ित छात्र ने किसी तरह से चुपके से अपने साथी छात्र को घरवालों का नंबर दिया. जिसके बाद साथी छात्र ने उस लड़के के घरवालों को फोन किया औऱ तब जाकर मौके पर पहुंचे पीड़ित छात्र के घरवाले अपने बेटे को घर ले जा पाए.

Mathura_Student ok

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस घटना के सामने आने के बाद भी उस टीचर को ना ही कोई शर्मिंदगी हुई और ना ही अपनी गलती का एहसास हुआ. बल्कि इसकी जगह आरोपी टीचर ने कुछ ऐसा किया जो बिल्कुल भी उचित नहीं ठहराया जा सकता.

दरअसल इस काम के बाद उस टीचर ने पीड़ित छात्र के पिता को फोन करके धमकी दे डाली और यहां तक कहा कि एफआईआर न दर्ज कराए, नहीं तो इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा.

बताते चलें कि ये पूरी घटना मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत के डी एस इंटरनेशनल स्कूल की है जहां दसवीं के छात्र राहुल की सबसे पहले तो एक अध्यापक ने जमकर पिटाई की और बाद में उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

खबरों के मुताबिक उस लड़के का कसूर सिर्फ इतना था कि क्लास का एक पीरियड खाली होने पर वो दूसरी मंजिल पर अपने टीचर को बुलाने के लिए चला गया.

राहुल के टीचर ने उसे सबसे पहले तो चांटे मारे और जब पीड़ित छात्र ने अध्यापक से पूछा कि उन्होंने उसे क्यों मारा तो अध्यापक ने बड़ी ही बेरहमी से छात्र को पीटते हुए सीढ़ियों से नीचे लाया और लात घूसों से उसकी पिटाई की. अंत में जब वह थक गया तो उसे कमरे में बंद कर दिया. मौके पर पहुंच कर घर वालें ने छात्र को चंगुल से छुड़ाया.

Next Story
Share it