Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राहुल की देवरिया टू दिल्ली किसान यात्रा शुरू: 250 मिनी रथ से तय करेंगे 2500km, पंचायत के लिए 2 हजार खाट का इंतजाम
राहुल की देवरिया टू दिल्ली किसान यात्रा शुरू: 250 मिनी रथ से तय करेंगे 2500km, पंचायत के लिए 2 हजार खाट का इंतजाम
BY Suryakant Pathak6 Sep 2016 6:24 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 Sep 2016 6:24 AM GMT
देवरिया. उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर से राहुल गांधी ने मंगलवार को किसान यात्रा शुरू की। सबसे पहले राहुल पचलड़ी गांव के हंस कुमार सिंह के घर पहुंचे, किसान मांग पत्र दिया। हंस का बिजली का 10 हजार रु. का बिजली बिल बकाया है, जिसपर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, "अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो बकाया माफ कर दिया जाएगा।" बता दें कि 2500 किमी लंबी ये यात्रा रुद्रपुर तहसील से रवाना होकर दिल्ली तक जाएगी। राहुल पूर्वांचल के 25 हजार किसानों से सीधे जोड़ने की कोशिश करेंगे। इस दौरान राहुल किसानों के साथ खाट पंचायत करेंगे। इसके लिए 2 हजार खाटों का इंतजाम किया गया है। बड़े पैमाने पर वर्कर्स को लामबंद करने की योजना...
- पार्टी 2500 किमी की लंबी यात्रा में बड़े पैमाने पर वर्कर्स को लामबंद करने की योजना बना रही है। इसमें विधानसभा के 225 क्षेत्रों को कवर करने की कोशिश हो रही है। यात्रा से पार्टी करीब 4 लाख वर्कर्स को टारगेट कर रही है।
- इसके लिए पार्टी ने 250 मिनी रथ तैयार किए है, जिस पर 1600 वर्कर्स सवार होंगे। इसमें पब्लिसिटी मटेरियल, वर्कर्स हैंडबुक, किसान मांगपत्र आदि चीजें शामिल होंगी।
- पार्टी ने जिलों में 1.5 लाख वर्कर्स की लिस्ट को भी वैरिफाई किया है, जो संभावित कांग्रेस कैंडिडेट के क्षेत्र में हर दिन कम से कम 10 घरों में जाएंगे। इस तरह वे राहुल की कॉन्स्टिट्यूएंसी से जुड़े जिलों में खाट पंचायत करने से पहले करीब 100 घरों में जाएंगे।
- पार्टी ने जिलों में 1.5 लाख वर्कर्स की लिस्ट को भी वैरिफाई किया है, जो संभावित कांग्रेस कैंडिडेट के क्षेत्र में हर दिन कम से कम 10 घरों में जाएंगे। इस तरह वे राहुल की कॉन्स्टिट्यूएंसी से जुड़े जिलों में खाट पंचायत करने से पहले करीब 100 घरों में जाएंगे।
- बता दें, 2014 में जिस तरह नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा की थी, ठीक वैसे ही राहुल खाट पर चर्चा करेंगे।
4 लाख वर्कर्स तक पहुंचने का टारगेट
- एक पार्टी नेता ने बताया, 'भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। 4 लाख वर्कर्स तक पहुंचने का टारगेट है।हमने इसके लिए पहले ही 1.5 लाख वर्कर्स को वेरीफाई कर लिया है, अगर वो 10 घरों तक भी पहुंच जाते हैं तो हमारा मैसेज पहुंच जाएगा।'
- पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि यात्रा के दौरान 'कर्ज माफ, बिजली हाफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब' का नारा दिया जाएगा।
- ये स्लोगन इसलिए भी तैयार किया गया है क्योंकि राहुल ने यूपी के किसानों से वादा किया था कि उनका लोन माफ करा देंगे, बिजली बिल को आधा करा देंगे और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोशिश करेंगे।
- बता दें, कांग्रेसी वर्कर्स से कहा गया है कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें बताएं कि किस तरह पिछली कांग्रेस सरकार ने 2008 में किसानों का 73 हजार करोड़ का लोन माफ कराया था।
- बता दें, कांग्रेसी वर्कर्स से कहा गया है कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें बताएं कि किस तरह पिछली कांग्रेस सरकार ने 2008 में किसानों का 73 हजार करोड़ का लोन माफ कराया था।
चौपाल के लिए मंगाई गई 2000 खाट
- रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सतासी इंटर कॉलेज में दिल्ली से 2000 खाटें मंगाई गई हैं।
- इसके अलावा छोटे-छोटे करीब 500 टेबल भी दिल्ली से मंगाए गए हैं।
- किसानों का कहना है कि राहुल के इस कार्यक्रम के जरिए वे उनसे रूबरू हो सकेंगे। साथ ही खाद, बीज और पानी के बारे में चर्चा कर पाएंगे।
- इसके अलावा छोटे-छोटे करीब 500 टेबल भी दिल्ली से मंगाए गए हैं।
- किसानों का कहना है कि राहुल के इस कार्यक्रम के जरिए वे उनसे रूबरू हो सकेंगे। साथ ही खाद, बीज और पानी के बारे में चर्चा कर पाएंगे।
कब और कहां से गुजरेगी किसान यात्रा
- देवरिया में रोड शो के बाद यात्रा कुशीनगर जाएगी। यहां किसानों से संवाद बनाने के लिए राहुल लीलावती देवी स्टेडियम में शाम 5.30 बजे खाट चौपाल लगाएंगे।
- यहां खाट (चारपाई) पहले से बिछी रहेगी, जिस पर राहुल गांधी बैठेंगे। उनके सामने बिछी सैकड़ों खाट पर किसान बैठेंगे।
- इसके बाद रात करीब 8 बजे राहुल गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां 15 मील चौराहे पर यात्रा का स्वागत किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
- कूड़ाघाट होते हुए राहुल सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
- इसके बाद बुधवार की सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे और इन्सेफ्लाइटिस के मरीजों से मिलेंगे।
- 11 बजे से शहर में लगभग 6 किमी तक उनका रोड शो शुरू होगा।
- देवरिया में रोड शो के बाद यात्रा कुशीनगर जाएगी। यहां किसानों से संवाद बनाने के लिए राहुल लीलावती देवी स्टेडियम में शाम 5.30 बजे खाट चौपाल लगाएंगे।
- यहां खाट (चारपाई) पहले से बिछी रहेगी, जिस पर राहुल गांधी बैठेंगे। उनके सामने बिछी सैकड़ों खाट पर किसान बैठेंगे।
- इसके बाद रात करीब 8 बजे राहुल गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां 15 मील चौराहे पर यात्रा का स्वागत किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
- कूड़ाघाट होते हुए राहुल सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
- इसके बाद बुधवार की सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे और इन्सेफ्लाइटिस के मरीजों से मिलेंगे।
- 11 बजे से शहर में लगभग 6 किमी तक उनका रोड शो शुरू होगा।
शहर में राहुल का 6 किमी लंबा होगा रोड शो
- दीनदयान उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से रोड शो शुरू होकर गणेश चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, टाउन हाल गांधी प्रतिमा तक जाएगा।
- गांधी प्रतिमा से बैंक रोड, अग्रसेन चौराहा, बक्शीपुर, नखास चौराहा, रेती चौराहा, मदीना चौराहा, घोष कंपनी, शास्त्री चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा, इलाहाबाद बैंक तिराहा होते हुए रुस्तमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेगा।
- यहां से नौसढ़, कालेसर, सहजनवा होते हुए यात्रा संतकबीरनगर जिले में प्रवेश करेगा, जहां रोड शो और खाट सभा का आयोजन किया गया है।
- दीनदयान उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से रोड शो शुरू होकर गणेश चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, टाउन हाल गांधी प्रतिमा तक जाएगा।
- गांधी प्रतिमा से बैंक रोड, अग्रसेन चौराहा, बक्शीपुर, नखास चौराहा, रेती चौराहा, मदीना चौराहा, घोष कंपनी, शास्त्री चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा, इलाहाबाद बैंक तिराहा होते हुए रुस्तमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेगा।
- यहां से नौसढ़, कालेसर, सहजनवा होते हुए यात्रा संतकबीरनगर जिले में प्रवेश करेगा, जहां रोड शो और खाट सभा का आयोजन किया गया है।
Next Story