Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनाव आयोग सख्त, सरकार से मांगी अफसरों की रिपोर्ट

चुनाव आयोग सख्त, सरकार से मांगी अफसरों की रिपोर्ट
X

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। राज्य के दौरे पर आने से पहले आयोग ने शासन से जिलों में तैनात अफसरों की रिपोर्ट मांगी है।

इस क्रम में आयोग ने जिलों में तैनात प्रशासनिक व पुलिस अफसरों का पूरा ब्यौरा तलब किया है। साथ ही थानेदारों और राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी मांगी है। इस बार आयोग कानून-व्यवस्था को लेकर ज्यादा ही सतर्क है।

इसीलिए आयोग ने अभी से उन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधों का खाका तैयार करने को कहा है जहां वोटरों को डराने-धमकाने आशंका है। गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी की अगुवाई में आयोग की टीम 15 सितंबर के बाद प्रदेश के दौरे पर आ सकता है।

इससे पहले आयोग प्रदेश में चुनावी तैयारियों का ब्यौरा तैयार करा रहा है। बीते माह उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

तीन साल से तैनात अधिकारियों को हटाने के दिए आदेश

Next Story
Share it