'भाजपा कर रही डिजिटल इंडिया की बात, लैपटॉप बांट रहे हम'

सोमवार को गाजियाबाद में हिंडन किनारे नवनिर्मित हज हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा-बसपा पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया की सिर्फ बात कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि सपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे हैं। हज हाउस उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से चुनावी बिगुल बजाते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी स्मार्टफोन चलाएं। इसी के चलते सरकार की योजना है कि अगर 2017 के विधानसभा चुनाव जीतकर सपा दोबारा से सत्ता में आती है तो प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट फोन वितरित कराए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व श्रमिकों को साइकिलों का भी वितरण किया।
उन्होंने कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती। वह सभी वर्गों और समुदायों को साथ लेकर चलती है। गाजियाबाद में अगर सपा ने हज हाउस बनवाया है तो फैजाबाद-अयोध्या में भजन स्थलों का भी निर्माण कराया गया है। कहीं अगर कब्रिस्तान की चारदीवारी कराई है तो अंतिम संस्कार स्थल पर भी काम कराया गया है। यूपी से भाजपा सांसदों की बड़ी जीत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने भाजपा को सबसे ज्यादा सांसद चुनकर दिए थे, मगर अब जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि यूपी को विकास के लिए अतिरिक्त बजट की बात तो दूर उल्टे नीति आयोग बनने के साथ ही केंद्र ने यूपी की विभिन्न योजनाओं में 900 करोड़ के बजट की कटौती कर दी। भाजपा अध्यक्ष हमसे हमारे कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं, पहले वह अपने ढाई साल का हिसाब तो बताएं। यूपी सरकार ने प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराए हैं। मेट्रो के प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा यूपी में ही चल रहे हैं। भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है और यह सब जानते हैं कि गाय की रक्षा हम करते हैं।
बसपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत सरकार ने जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया। विकास के नाम पर पत्थर के हाथी जगह-जगह लगवा दिए गए। इन हाथियों से कोई विकास नहीं हुआ। जो हाथी खड़ा था वो आज भी ऐसे ही खड़ा हुआ है। जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिला। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा की यूपी की खबरों को मीडिया बढ़ा चढ़ाकर दिखाता है। आजम खां की भैंस चोरी होने और पुलिस द्वारा बरामद करने की खबर प्रमुखता से चलाई गई। पिछले दिनों भाजपा सांसद का कुत्ता भी पुलिस ने ही तलाश किया था, उस पर मीडिया चुप्पी मारे बैठा रहा।